2017-10-14 15:47:00

लेबनान के प्रधानमंत्री से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 13 अक्टूबर को लेबनान के प्रधानमंत्री साद रफिक हरिरी से वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया है कि संत पापा एवं लेबनान के प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, खासकर, लेबनान की परिस्थिति पर गौर किया गया।

कहा गया कि दोनों ने देश की स्थिरता को मजबूत किये जाने की इच्छा व्यक्त की तथा लेबनान द्वारा शरणार्थियों के स्वागत की सराहना की।

संत पापा एवं हरिरी ने अपनी चर्चा को विस्तृत करते हुए मध्यपूर्व की स्थिति पर भी विचार किया एवं संघर्ष का उचित तथा व्यापक समाधान ढूंढने की आवश्यकता पर बात की।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात में अंतर-संस्कृति और अंतर-धार्मिक वार्ता का महत्व भी विचार-विमर्श का अहम मुद्दा रहा, जैसा कि ईसाई और मुसलमानों के बीच सहयोग का महत्व, शांति और न्याय को बढ़ावा देना तथा लेबनानी समाज में कलीसिया की ऐतिहासिक एवं संस्थागत भूमिका एवं महत्व और पूरे क्षेत्र में ख्रीस्तीयों की उपस्थिति का महत्व आदि।   








All the contents on this site are copyrighted ©.