2017-10-13 12:18:00

'इसराइल विरोधी' रुख के कारण यूनेस्को का बहिष्कार


पेरिस, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (एपी): संयुक्त राज्य अमरीका ने गुरुवार को घोषणा की कि वह शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय एजेन्सी यूनेस्को से हट रहा है। वाशिंगटन का कहना है कि यूनेस्को में आधार-भूत सुधारों की आवश्यकता है तथा एजेन्सी के 'इसराइल विरोधी' रुख के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।

अमरीका के बाद इसराएल ने भी कहा है कि यूनेस्को के इसराएल विरोधी रुख के कारण वह भी वह भी एजेन्सी के परित्याग की योजना बना रहा है। 

यूनेस्को की महानिदेशिका ईरीना बोकोवा ने अमरीका के निर्णय पर गहन दुःख व्यक्त किया।  उन्होंने कहा, "विश्व की सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओं की सुरक्षा के लिये यूनेस्को विश्व विख्यात है तथा साथ ही वह लड़कियों की शिक्षा, नाज़ी नरसंहार की भयावहता पर समझदारी उत्पन्न करने तथा माडिया की आज़ादी आदि के लिये भी सराहनीय काम करता रहा है।"

बोकोवा ने संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा यूनेस्को के परित्याग को "संयुक्त राष्ट्र संघीय परिवार" के लिये एक बड़ा घाटा निरूपित किया। उन्होंने कहा कि विश्व में नित्य बढ़ते हिंसक चरमपंथ एवं आतंकवाद के ख़तरों के समक्ष संयुक्त राज्य अमरीका एवं यूनेस्को का अलग हो जाना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।  

इसी बीच, इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को यूनेस्को से अलग होने की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने एक बयान जारी कर अमरीका के इस कदम को 'बहादुरी और नैतिकतापूर्ण'  फ़ैसला निरूपित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.