2017-10-11 16:07:00

संत पापा ने विश्व शांति हेतु प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार,11 अक्टूबर 2017 ( रेई) : ″अगले शुक्रवार, 13 अक्टूबर को फातिमा की माता मरियम के अंतिम दर्शन के सौ वर्ष पूरे होंगे। ईश्वर की माता और मिशनों की रानी की मध्यस्ता द्वारा मैं आप सभी को विशेष रुप से इस अक्टूबर महीने में विश्व शांति हेतु रोजरी प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करता हूँ। प्रार्थना की शक्ति द्वारा विद्रोही आत्माओं को कृपा मिले जिससे वे हिंसा के मार्ग को छोड़ सकें और अहिंसा के समुदाय का निर्माण कर सकें तथा आम घर की देखभाल कर सकें। आइये हम ईश्वर से प्रार्थना करें क्योंकि ईश्वर के लिए कुछ भी कार्य असंभव नहीं हैं।″ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में जमा हुए हजारों विश्वासियों और तीर्थयात्रियों को संबोधित कर अपनी धर्मशिक्षा माला के उपरांत प्रार्थना की अपील की।

संत पापा ने याद दिलाते हुए कहा कि 13 अक्टूबर को ही प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मैं पर्यावरण की अधिक सावधानी से सुरक्षा और देखभाल के माध्यम से सृष्टि की सुरक्षा हेतु मेरी अपील को दुहराता हूँ,″मैं उन सभी संस्थाओं और उन लोगों को प्रोत्साहन देना चाहता हूँ जिनके उपर अधिक से अधिक प्राकृतिक खतरों और खतरों के जोखिम को कम करने की संस्कृति को बढ़ावा देने की सार्वजनिक और सामाजिक जिम्मेदारियाँ हैं। आप आम घर के बचाव हेतु एवं सबसे कमजोर आबादी के जोखिमों को कम करने के लिए आवश्यक ठोस कदम लें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.