2017-10-11 16:32:00

संत पापा के ट्विटर अकाउंट में 4 करोड़ लोग जुड़े हैं


वाटिकन सिटी, बुधवार,11 अक्टूबर 2017 (रेई) : 9 भाषाओं में प्रकाशित संत पापा फ्राँसिस के ट्विटर अकाउन्ट में 4 करोड़ लोग जुड़े हैं। यह केवल आंकड़े के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन"डिजिटल दुनिया" में विशेष रूप से सोशल मीडिया में ख्रीस्तीय गवाहों के रूप में परमाध्यक्ष की मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है। वाटिकन के संचार और सम्प्रेषण माध्यम संबंधी सचिवालय के अध्यक्ष मोन्सिन्योर दारियो एडवार्डो विगनो ने अलेसांद्रो जोसेत्ती के साथ हुए साक्षात्कार में बताया, जिन्हें संत पापा के ट्विटर और इन्सटेग्राम की देख-रेख का भार मिला है।

उन्होंने बताया कि संत पापा फ्राँसिस 4 करोड़ लोग यानि कि 4 करोड़ लोग के साथ दिल, दिमाग और उत्साह से जुड़े हुए हैं। यह संसार, एक रिश्ता, एक समुदाय बन गया है। यह आंकड़ा रेखांकित करता है कि इतने सारे लोग दिन-ब-दिन,  लगातार संत पापा से जुड़े हुए हैं और उनकी शिक्षा उनके संदेश को ग्रहण करते हैं।

 इन्सटेग्राम के माध्यम से करीब 50 लाख लोग संत पापा से जुड़े हुए हैं। संत पापा अपने सामाजिक प्रोफाइल का बहुत ख्याल रखते है,  वे अपने सभी ट्वीट्स को प्रकाशित करने से पहले बारीकी से जांच करते हैं। संत पापा का कहना है कि यह देखभाल संबंधों की देखभाल है। संत पापा, जो खुद को 'दादा' कहते हैं, और जो नई प्रौद्योगिकियों से दूर होने का दावा करते हैं, उनकी अंतर्दृष्टि में यह विश्व, सोशल मीडिया की दुनिया लोगों से बना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.