2017-10-09 16:20:00

संत पापा ने जर्मनी के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 09 अक्टूबर 2017 (रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 9 अक्टूबर को जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेइरर से वाटिकन में मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सौहार्दपूर्ण इस मुलाकात में संत पापा एवं जर्मनी के राष्ट्रपति ने परमधर्मपीठ और जर्मनी के बीच अच्छे संबंधों पर प्रसन्नता प्रकट की तथा काथलिक कलीसिया द्वारा समाज और देश को दिये सकारात्मक योगदान की सराहना की। उन्होंने सकारात्मक अंतर-धार्मिक और ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता, विशेष रूप से काथलिकों और प्रोटेस्टेंट के बीच 5 वीं शताब्दी के लूथरन सुधार की दौरान हुई वार्ता की प्रशंसा की।

बातचीत के दौरान उन्होंने सामान्य रुचि के कुछ मुद्दे, जैसे यूरोप और विश्व में आर्थिक और धार्मिक स्थिति, विशेष कर प्रवासन की समस्याओं, स्वागत की संस्कृति और एकता को बढ़ावा देने के बारे में विचार विमर्श किया।

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेइरर ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघेर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.