2017-10-07 15:31:00

संत पापा ने लितवानिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 6 अक्टूबर को लितवानिया के प्रधानमंत्री सौलियुस स्क्वेरनेलिस से वाटिकन में मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सौहार्दपूर्ण इस मुलाकात में संत पापा एवं लितवानिया के प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा काथलिक कलीसिया द्वारा लितवानियाई समाज को दिये सकारात्मक योगदान की सराहना की।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि इसी पृष्ठभूमि पर सोवियत साम्राज्यवादी साम्यवाद के शहीद महाधर्माध्यक्ष तेओफिलुस मातुलिओनिस की धन्य घोषणा की याद की गयी जो विगत जून महीने में सम्पन्न हुआ।

यह भी कहा गया कि मुलाकात में यूरोपीय एकीकरण के भविष्य के विकास की संभावनाएं, युवाओं के विस्थापन तथा विस्थापितों का स्वागत करने, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा आदि सार्वजनिक भलाई के मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।

लितवानिया के प्रधानमंत्री ने संत पापा से मुलाकात के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश उप-सचिव मोनसिन्योर अंतोएन कमील्लेरी से भी मुलाकातें कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.