2017-10-03 16:12:00

डिजिटल दुनिया में बाल प्रतिष्ठा पर कलीसिया द्वारा सम्मेलन का आयोजन


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): रोम के परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय में इन दिनों चल रहे विश्व सम्मेलन की विषयवस्तु है डिजिटल जगत में बाल प्रतिष्ठा। शुक्रवार तक चलने वाले इस सम्मेलन के प्रमुख प्रवक्ता हैं वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन।

सम्मेलन के उद्घाटन के पूर्व आयोजकों ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार से बच्चों की सुरक्षा के इस वैश्विक चुनौती को उजागर करने के लिए प्रेस सम्मेलन में भाग लिया।

सोमवार को प्रेस सम्मेलन के दौरान एक विडियो दिखलाया किया गया जिसमें बच्चों के रहस्यात्मक एवं डरावनी दुनिया को प्रकट करता है जिसके कारण बच्चे उदासी, दुर्व्यवहार एवं ऑनलाईन की कट्टरता के शिकार हो जाते हैं। दर्शाया गया कि सात बालक और बालिकाएँ, किशोर अवस्था में पहुँचते हुए किस तरह आसानी से इंटरनेट यौन शोषण, तस्करी तथा चरमपंथी संगठनों में नियुक्ति के जाल में फंसते हैं।

इस सम्मेलन में सभी उच्च स्तरीय अनुसंधान कर्ताओं, सरकारी प्रतिनिधियों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों, सोफ्टवेर विशेषज्ञों, गैर-सरकारी संगठनों तथा धार्मिक नेताओं ने भाग लिया जो चीन, रूस, साऊदी अरेबिया तथा अरब एमीरात के हैं।

दुरुपयोग की वैश्विक समस्या

ऑनलाईन शोषण एक वैश्विक समस्या है किन्तु बाल सुरक्षा हेतु ग्रेगोरियन केंद्र के शीर्ष फादर हंस ज़ोल्लनर के अनुसार कई देशों में बाल शोषण पर खुलकर बातें नहीं की जाती हैं। 

उन्होंने कहा, ″यह प्रायः हर जगह पाया जाता है तथा सभी जगहों में खतरनाक है। यद्यपि विश्व के लगभग 75 प्रतिशत देश, यौन शोषण तथा बच्चों के शारीरिक एवं ऑनलाईन शोषण के मुद्दे से जूझ रहे हैं जो वार्ता और जागरूकता के स्तर तक नहीं पहुँच पाये हैं।″

यौन शोषण की समस्या पर ग्रेगोरियन केंद्र ने पहली बार वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी छः वर्षों पहले की थी जिसमें कलीसिया के नेता, मनोवैज्ञानिक, समाजशास्त्री एवं शोषण के शिकार लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया था तथा बच्चों एवं दुर्बलों की रक्षा हेतु कदम उठाया था।

उसी समय से ही फादर हंस एवं दल के सदस्यों ने विभिन्न जगहों में जाकर, लोगों को सुन रहे हैं सीख रहे हैं तथा दूसरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि शोषण के शिकार लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

सम्मेलन के आयोजकों की उम्मीद है कि यह जागरूकता ला पायेगा तथा नवीन वैश्विक नेतृत्व को आरम्भ करेगा जो बच्चों को ऑनलाईन सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध होगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.