2017-10-02 18:12:00

संत पापा ने इटली के महापौर एवं नगरपालिकाओं से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 2 अक्तूबर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 30 सितम्बर को इटली के महापौरों और नगरपालिकाओं से मुलाकात कर, उन्हें सार्वजनिक भलाई हेतु उत्साह बनाये रखने का प्रोत्साहन दिया।

संत पापा ने शहर की तुलना नये येरूसालेम से करते हुए एक ऐसे मानव समाज की कल्पना की जो सच्ची एकात्मता पर आधारित हो जबकि जहां ईर्ष्या, बेवजह महत्वाकांक्षा और प्रतिकूल परिस्थितियों की भावना बढ़ती है, वह अराजकता की हिंसा में खुद को निंदनीय बना देता है।

संत पापा ने शनिवार को इताली राष्ट्रीय नगरपालिका संगठन के 300 सदस्यों से वाटिकन में मुलाकात कर, एक ऐसे शहर की ओर ध्यान आकृष्ट किया जो भ्रष्टाचार की उन अंधी गलियों को सहन नहीं करते जो असमानता उत्पन्न करते और न ही उन निजी दीवारों को मानते हैं जो सार्वजनिक स्थलों पर ″हमारा″ के नाम पर कुछ लोगों के फ़ायदे के लिए बनाया जाता है।

संत पापा ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक भलाई हेतु उत्साह को बनाये रखें जो हरेक व्यक्ति एवं परिवार को चिंतन करने का अवसर देता है एवं अपने आपको दूसरों के लिए खोलने हेतु प्रेरित करता है।

उन क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए जहाँ अच्छी सेवाएं प्रदान नहीं की जाती हैं संत पापा ने कहा कि ये वे क्षेत्र हैं जहाँ गरीबी और हाशिये पर जीवन यापन करने की मुसीबत उत्पन्न होती है। उन शहरों में दो तरह की स्थिति दिखाई पड़ती है, एक ओर बहुत अधिक सुविधाएँ और दूसरी ओर, ग़रीबों, बेरोज़गारों, परिवारों और आप्रवासियों की चिंता करने वाला कोई नहीं होता है। संत पापा ने कहा कि हमें ऐसी योजनाओं को स्वीकार नहीं करना चाहिए जो विभाजित करता, जो दूसरे व्यक्ति के लिए मृत्यु का कारण बनता है। ऐसी स्थिति में संघर्ष के कारण ही एकात्मता एवं मानवीय भाईचारा की भावना नष्ट हो जाती है।

संत पापा ने महापौरों एवं नगरपालिकाओं से अनुरोध किया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र का दौरा करें क्योंकि परिस्थिति का खुद अवलोकन करने के द्वारा ही सही आवश्यकता एवं उनके समाधान को पहचाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि एक महापौर अपने लोगों के करीब होता है तो चीजें हमेशा सुचारू रूप से चल सकती हैं।

इटली में विस्थापितों एवं शरणार्थियों की बड़ी समस्या की ओर इंगित करते हुए संत पापा ने कहा कि वे इस कठिनाई को अच्छी तरह समझ रहे हैं कि देश एक आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यह समस्या व्यक्तिगत मुलाकात एवं एक-दूसरे के साथ परिचय को स्थान देने के द्वारा दूर किया जा सकता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.