2017-09-28 15:54:00

संत पापा ने कैरेबियाई द्वीपों में तूफान के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 सितम्बर 17 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने कैरेबियाई द्वीपों में तूफान मरिया से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।

बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा के उपरांत उन्होंने स्पानी भाषा में लोगों को सम्बोधित कर कहा, ″मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि तूफान से पीड़ित एवं प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें जिसने इन दिनों कैरेबियाई द्वीपों को क्षतिग्रस्त किया है, खासकर, पोवेरतो रिको को।″

तूफान मरिया ने पिछली बुधवार को श्रेणी 4 तूफान के रूप में पोवेरतो रिको को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

250 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तूफान मरिया, अमरीकी क्षेत्र में 85 सालों के बाद  आयी सबसे भयंकर तूफान थी जिसके कारण भूस्खलन भी हुए हैं। 

पोवेरतो रिको में तेज तूफान के साथ-साथ भारी वर्षा भी हुई है।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.