2017-09-27 17:22:00

प्रवासियों और शरणार्थियों की ‘यात्रा में सहभागी’ होने के लिए, संत पापा का आमंत्रण


वाटिकन सिटी, बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (वीआर, रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने अंतरराष्ट्रीय कारितास के ″यात्रा में सहभागिता″ अभियान को समर्थन देते हुए और उनके कार्यों के प्रति आभार व्यक्त की तथा प्रवासियों, शरणार्थियों और शरण चाहने वालों का जोरदार शब्दों में स्वागत किया।

संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन के दौरान वहाँ उपस्थित कारितास प्रतिनिधियों का विशेष रुप से स्वागत किया जिन्होंने प्रवासियों और शरणार्थियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता और सक्रियता के उद्देश्य से आधिकारिक तौर पर से दो साल ″यात्रा में सहभागिता″ अभियान का शुभारंभ किया था।

अभियान लोगों को वास्तव में प्रवासियों से नकारात्मक व्यवहार या सिर्फ आँकड़ों के रूप में देखने के बजाय उनसे मिलने और उनकी कहानियों को सुनने के लिए प्रोत्साहित करता है।

एक शक्तिशाली प्रतीकात्मक संकेत के रुप में अपनी बाहों को फैलाते हुए संत पापा ने कहा, "खीस्त आज हमसे आग्रह करते हैं कि हम भाइयों और बहनों के स्वागत हेतु अपनी बाहों को खोल दें, सच्चे मन और खुले दिल से उन्हें गले लगाने के लिए तैयार हो जाएँ।"

संत पापा ने संत पेत्रुस प्रांगण के चारों ओर घेरे हुए बर्नीनी के सुन्दर विशाल स्तंभों की ओर इशारा करते हुए कहा,″ये विशाल स्तभ माता कलीसिया का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हमारी सामान्य यात्रा में हिस्सा लेते हुए सभी को गले लगाते हैं। उसी प्रकार हमें भी हमारे प्रवासियों को गले लगाना चाहिए।

संत पापा ने कारितास के सदस्यों और कलीसिया के अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रवासियों के पक्ष में उननी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे "खुले, समावेशी और स्वागत करने वाली कलीसिया" का संकेत हैं।

सामारोह के बाद संत पापा ने व्यक्तिगत रूप से 50 शरणार्थियों के एक दल से मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.