2017-09-26 16:59:00

मोस्को के मेट्रोपोलिटन से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 26 सितम्बर को वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था में मोस्को स्थित प्राधिधर्माध्यक्षालय के बाह्य कलीसिया विभाग के अध्यक्ष, रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष हिलेरियन अलफेयेव एवं उनके साथ आये अतिथियों से मुलाकात की।

संत पापा फ्राँसिस एवं मेट्रोपोलिटन हिलेरियन की यह मुलाकात व्यक्तिगत करीबी में बढ़ने, के साथ-साथ वार्ता एवं विश्व को ख्रीस्त का साक्षा साक्ष्य देने हेतु काथलिक कलीसिया और रूसी ऑर्थोडोक्स कलीसिया के बीच मुलाकात का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

इटली के वेनिस ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता केंद्र के निदेशक एवं प्रोफेसर रिक्कार्दो बुरिगाना ने कहा कि काथलिक कलीसिया एवं रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के बीच संबंध इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल ग्रीष्म के दौरान संत निकोलास के पवित्र अवशेष को दोनों ही कलीसियाओं में सम्मानित किया गया जिसने लाखों विश्वासियों को अपनी ओर आकर्षित किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.