2017-09-25 15:43:00

पूर्व महालेखा परीक्षक के वक्तव्यों पर वाटिकन की प्रतिक्रिया


वाटिकन सिटी, सोमवार 25 सितम्बर 2017(वाटिकन रेडियो) : वाटिकन के प्रेस ऑफिस ने वाटिकन के पूर्व महालेखा परीक्षक, लिबेरो मिलोने के बयान के सिलसिले में एक बयान जारी किया, जिसे आज व्यापक रूप से उद्धृत किया गया, जिसमें कहा गया है कि वाटिकन के बयान को पूर्व महालेखा परीक्षक ने "आश्चर्य और अफसोस के साथ" कहा।

मिलोन ने कई समाचार पत्रों के संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपनी जमानत के तहत अनिर्दिष्ट "अनियमितताओं" की खोज के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था।

वाटिकन प्रेस ऑफिस द्वारा दिए गए वक्तव्य में कहा गया है, कि कार्यालय के कार्यों की गोपनीयता को न रखने की वजह से उन्हें  इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। साथ ही यह याद दिलाया जाता है कि संविधानों के अनुसार, महालेखा परीक्षक का सामान्य कार्य है वाटिकन और प्रशासन से संबंधित बजट और खातों का विश्लेषण करना। दुर्भाग्यवश, डॉ मिलोने की अध्यक्षता वाली दफ्तर, अपनी अधिकार से बाहर, अनाधिकृत रूप से वाटिकन अधिकारियों के निजी जीवन पर हस्तक्षेप किया।"

वक्तव्य में यह भी कहा गया है, " इस अपराध के अलावा, दुर्भाग्य से डॉ मिलोने के इस कृत्य ने अपने प्रति वाटिकन के विश्वास को अपंग कर दिया था, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का सामना किया और स्वतंत्र रूप से इस्तीफा देने के लिए सहमत हुए।"

वाटिकन प्रेस ऑफिस ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि डा. मिलोने ने अपने कार्यालय द्वारा जाँच प्रक्रिया कानून और व्यक्ति के प्रति ईमानदारी की वजह से आयोजित किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.