2017-09-23 17:09:00

हत्या बंद करें, चंगाई की शुरूआत करें, फिलीपींस धर्माध्यक्ष


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्ष पाबलो विरजिलियो ने हत्या को न्याय संगत ठहराये जाने का विरोध किया तथा कहा कि उन्होंने एक ऐसी मृत्यु देखी है जो उससे भी बुरी है- अंतःकरण की मृत्यु।

धर्माध्यक्ष पाबलो ने बृहस्पतिवार को संत अगुस्तीन गिरजाघर में नशीली पदार्थों की तस्करी के शिकार लोगों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा मार्टिन लॉ की घोषणा के 45वें वर्षगाँठ की यादकर खेद प्रकट किया कि अंतःकरण को अब सामाजिक मामलों में एक विचार के रूप में नहीं देखा जाता है। उन्होंने कहा, ″कोई भी बात यदि न्यायसंगत ठहराये जाने के मकसद से बार-बार दुहराया जाए तो ठीक सुनाई देने लगता और सुसमाचारी सत्य के समान प्रतीत होता है। वह संस्कृति का हिस्सा बन जाता है, इस तरह यह सामान्य बन जाता है। जब मैं इस तरह की टिप्पणियाँ सुनता हूँ तो अवाक रह जाता हूँ।″    

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपराध के विरूद्ध संघर्ष कानूनी एवं मानवीय ढंग से होना चाहिए। उनके अनुसार नशीली पदार्थों की लत एक गंभीर बीमारी है जिसे बंदूक द्वारा नहीं किन्तु स्वास्थ्यलाभ द्वारा निपटा जा सकता है।

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की अपील का स्मरण दिलाते हुए धर्माध्यक्ष डेविड ने कहा, ″हमारी निराशा भरी अपील केवल यही है कि ईश्वर के खातिर हत्या बंद किया जाए एवं चंगाई की शुरूआत की जाए।″ उन्होंने उन दावों का खंडन किया जिसके अंतर्गत यह माना जाता है कि जिन लोगों ने अपराध किया है अथवा जो लोग हठी हो गये हैं उनके सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है और उन्हें सुधार हेतु दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए।  

उन्होंने कहा, ″यदि हमें उसे हकीकत के रूप में बनाये रखना है तो वह उसी तरह है जैसे हमारे विश्वास के उस महत्वपूर्ण ख्रीस्तीय सिद्धांत को छोड़ना जिसमें हम मानते हैं कि हम केवल क्षमाशील ईश्वर की कृपा एवं दया से जीते हैं।″   

धर्माध्यक्ष ने कहा, ″दण्ड देने वाले हम कौन हैं यदि स्वयं हमारे ईश्वर हमें दण्ड देने से इनकार करते हैं। हम में से कौन ऐसा व्यक्ति है जो कभी सही रास्ते से नहीं भटकता है? कौन है जो कभी गलती नहीं करता? हम में से कौन है जो कभी न केवल शारीरिक और न ही मानसिक रूप से बीमार होता।″    

धर्माध्यक्ष ने बुराई द्वारा बुराई का सामना करने के विरूद्ध भी चेतावनी दी तथा कहा कि मानवीय ढंग से धीरे-धीरे सुधार किया जाना चाहिए।

फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेरते 30 जून को सत्ता पर आये जिन्होंने चुनाव प्रचार में अपराध और ड्रग्स को खत्म करने के लिए घातक बल का उपयोग करने का वादा किया था। अपनी प्रतीज्ञा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नशीली पदार्थों की लत में पड़े लोगों को एवं उसकी तस्करी से जुड़े लोगों को मार डालने का आदेश इस दृढ़ विश्वास के साथ दिया ताकि उसे कम किया जा सके किन्तु यह अब एक बर्बरतापूर्ण कार्य बन गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.