2017-09-22 13:31:00

मेक्सिको में भूकम्प पीड़ितों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने भेजी आर्थिक मदद


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिये आर्थिक अनुदान प्रेषित किया है। 

गुरुवार को इस सिलसिले में प्रकाशित एक विज्ञप्ति में वाटिकन ने बताया कि सन्त पापा द्वारा दिया गया डेढ़ लाख अमरीकी डॉलरों का अनुदान अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा मेक्सिको में जारी राहत कार्यों के लिये दिया जायेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि उक्त अनुदान मेक्सिको के उन धर्मप्रान्तों में राहत कार्यों के लिये वितरित किया जायेगा जो भूकम्प से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को मेक्सिको में आये भीषण भूकम्प में कम से कम 250 लोगों के प्राण चले गये हैं तथा मेक्सिको सिटी एवं आस-पड़ोस के क्षेत्रों को भारी क्षति पहुँची है। रिख्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता को 7.1 नापा गया।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि भूकम्प पीड़ितों के लिये दिया गया अनुदान इस प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की एकात्मता एवं उनके प्रार्थनामय सामीप्य की अभिव्यक्ति है जो मेक्सिको के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा काथलिक कल्याणकारी संस्थाओं द्वारा लोगों तक पहुँचाई जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.