2017-09-19 16:41:00

वाटिकन रेडियो के पूर्व निदेशक को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 18 सितम्बर को, वाटिकन रेडियो के पूर्व निदेशक जेस्विट फा. अंतोनियो स्तेफानित्सी के 100वें जन्म दिवस पर तार संदेश प्रेषित कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएँ अर्पित की।

संत पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो द्वारा प्रेषित संदेश में संत पापा ने फा. स्तेफानित्सी के फलप्रद एवं उदार सेवा का स्मरण किया जिसमें उन्होंने परमधर्मपीठीय संचार विभाग के विकास में बड़ा योगदान दिया है।

फा. स्तेफानित्सी सन् 1953 ई. में वाटिकन रेडियो के निदेशक नियुक्त हुए जब इसकी स्थापना के करीब दो दशक ही बीते थे।    

कुछ ही वर्षों बाद 1957 में फा. स्तेफानित्सी के निर्देशन में रोम के उत्तर में एक नया प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन संत पापा पीयुस 12वें ने की थी।

जब रेडियो का विकास हो रहा था तो सन 1962 में संत पापा जॉन 23वें ने भी प्रसारण केंद्र का दौरा किया था, बाद में 1966 को संत पापा पौल षष्ठम ने भी इसका दर्शन किया था। जब विभिन्न भाषाओं के साथ वाटिकन रेडियो का विस्तार हुआ तो 1970 में इसे वाटिकन वाटिका से पालात्सो पीयो में स्थानांतरित किया गया, जहाँ यह आज तक बना हुआ है। 

फा. स्तेफानित्सी के ही देखरेख में परिष्कृत ऑडियो, संत पेत्रुस महागिरजाघर में विडीयो व्यवस्था तथा फिलीपींस में रेडियो स्टेशन, रेडियो वेरितास की स्थापना की गयी ताकि विभिन्न एशियाई देशों में अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रसारण किया जा सके।

उन्होंने 1973 में वाटिकन रेडियो में निदेशक पद का त्याग करने के बाद सामाजिक संचार हेतु परमधर्मपीठीय समिति को अपना योगदान दिया। वे खास रूप से उपग्रह प्रौद्योगिकी से जुड़े थे  तथा उन्होंने 1990 के दशक के मध्य में वाटिकन में दो उपग्रह प्लेट की स्थापना की।   

सन् 1990 में फादर वाटिकन टेलिविजन केंद्र के लिए महासचिव नियुक्त हुए जहाँ उन्होंने ख्रीस्त जयन्ती अथवा पास्का में रोम एवं विश्व को संत पापा के संदेश जैसी बड़ी घटनाओं के वैश्विक कवरेज के विकास में संलग्न थे।

आज फा. स्तेफानित्सी रोम स्थित जेस्विट आवास में समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में गिने जाते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.