2017-09-16 17:15:00

संत पापा ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया जो बेरोजगारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं अथवा अपने विश्वास के नाम पर अत्याचार के शिकार हो रहे हैं।

संत पापा का ये आग्रह वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा संत पापा की ओर से प्रेषित एक पत्र में प्रकट हुआ। यह पत्र ″आत्मा में नवीकृत″ नामक आंदोलन द्वारा आयोजित परिवारों के दसवें राष्ट्रीय तीर्थयात्रा के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया था।  

इस वर्ष यह इटली के स्काफाती एवं पोम्पेई शहर में आयोजित किया गया था जिसमें पूरी इटली के करीब 10,000 विश्वासियों ने भाग लिया।

अपने संदेश में संत पापा ने प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए उन्हें अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया। उन्होंने आयोजकों के प्रति खुशी व्यक्त की जो डबलिन में 2018 में होने वाले आगामी विश्व परिवार सम्मेलन की तैयारी का एक भाग है।

संत पापा के इस अभिवादन में इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष नुनसियो गालानतीनो भी भाग लेते हुए वर्तमान समाज में सामाजिक, मानवविज्ञान और संस्थागत पृष्ठभूमि पर परिवार की मूल भूमिका की याद की।








All the contents on this site are copyrighted ©.