2017-09-15 12:51:00

आप आश्चर्य के कारीगर हैं, यात्रा करते प्रदर्शकों से सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017(रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन में अनवरत यात्रा करनेवाले कलाकारों एवं प्रदर्शकों के संगठन (आनेस्व) के सदस्यों से कहा कि वे समारोह, आश्चर्य एवं सौन्दर्य के कारीगर हैं।

वाटिकन स्थित सन्त क्लेमेनतीन आगार में उक्त संगठन के प्रदर्शकों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "मैं जानता हूँ कि एक स्थल से दूसरे स्थल पर अनवरत यात्रा करते हुए काम करना सरल नहीं है, यह अत्यधिक कठिन काम है जिसमें आपको एवं आपके परिवारों को कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है। प्रायः आपको प्रदर्शन के लिये उपयुक्त स्थलों की खोज करनी होती है ताकि आपके परिवार सहित आपका सारा समान प्रदर्शन स्थल तक पहुँच सके। इसके अतिरिक्त, बहुधा ऐसा भी होता है कि सब लोग आपके इस कार्य के सामाजिक महत्व को आँक नहीं पाते हैं।"

उन्होंने कलाकारों एवं प्रदर्शकों से कहा कि इन सब कठिनाइयों के बावजूद वे हतोत्साहित न होवें बल्कि "अपनी यात्रा में सदैव आगे बढ़ते रहें ताकि हमारे राष्ट्र एवं हमारे शहर आपकी उपस्थिति, आपकी कला और आपके आनन्द से प्रस्फुटित होनेवाले सौन्दर्य से वंचित न रह जायें।"

सन्त पापा ने इस बात पर बल दिया कि कलाकारों द्वारा निर्मित सौन्दर्य बच्चे हों या बुज़ुर्ग सभी में आनन्द एवं मिठास भर देता है तथा यह मनोरंजन के साधनों का उत्पादन करनेवाले बढ़े-बढ़े उद्योगों से बहुत अलग है जिनमें आत्मीय और मानवीय भाव की कमी रहा करती है।

यात्रा करते कलाकारों एवं प्रदर्शकों की बुलाहट को परिभाषित करते हुए सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य अन्यों को आनन्द प्रदान करना है।

बच्चों, वयस्कों एवं बुज़ुर्गों सभी को स्वच्छ, सरल एवं यथार्थ मनोरंजन प्रदान कर उनमें आनन्द को प्रस्फुटित करने के लिये सन्त पापा ने उक्त संगठन के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.