2017-09-15 12:39:00

वाटिकन सुधारों पर सी-9 कार्डिनलों की बैठक


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017(रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक तथा वाटिकन के प्रवक्ता ग्रेग बुर्के ने बुधवार को एक सम्वाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को इस सप्ताह सम्पन्न  वाटिकन सुधारों पर कथित सी- 9 कार्डिनलों की बैठक के विषय में बताया।

इस सप्ताह सोमवार से बुधवार तक सी-9 कार्डिनल, यानि वाटिकन में सुधारों के लिये नियुक्त किये गये नौ कार्डिनलों की बैठक समाप्त हुई जिसके कुछ सत्रों में सन्त पापा फ्राँसिस ने भी भाग लिया।

वाटिकन के प्रवक्ता ग्रेग बुर्के ने बताया कि इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के कार्डिनल जॉर्ज पेल तथा कॉन्गो के कार्डिनल लॉरेन्ट मोनसेन्ग्वो पासिनिया उपस्थित नहीं हो सके।

हॉन्डूरा के कार्डिनल ऑस्कर माराडिगा ने बैठक की अध्यक्षता की। अपने प्रभाषण में उन्होंने वाटिकन के परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सुधारों पर सन्त पापा फ्रांसिस के विचारों को दुहराया जिनमें परमधर्मपीठीय धर्माधिकारियों को क्रिसमस के अवसर पर दिये गये सन्देश एवं धर्माध्यक्षीय धर्मसभाओं में किये गये सन्त पापा के प्रवचनों के कुछ अँश शामिल थे।

ग्रेग बुर्के ने बताया कि नौ कार्डिनलों की बैठक में विचार-विमर्श का केन्द्रभूत विषय था कि किस प्रकार परमधर्मपीठीय कार्यालय प्रभु ख्रीस्त के सुसमाचार की उदघोषणा का अस्त्र बन सकता है। इसके तहत, प्रेरितिक राजदूतावासों की भूमिका, कार्यालयों में काम करनेवालों का चयन और विशेष रूप से परमधर्मपीठीय कार्यालयों में याजकवर्ग को कम कर महिलाओं एवं युवाओं को स्थान दिये जाने पर विचार किया गया।

सी-9 कार्डिनलों की अगली बैठक वाटिकन में 11 से 13 दिसम्बर तक के लिये निर्धारित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.