2017-09-12 16:22:00

संत पापा ने कोलंबिया की अपनी सफल यात्रा हेतु माता मरियम को धन्यवाद दिया


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस कोलंबिया में पाँच दिनों की प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर 11 सितम्बर को सकुशल वाटिकन लौटे।

रोम के चम्पिनो हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने अपनी आदत अनुसार, सबसे पहले संत मरिया मेजर महागिरजाघर जाकर रोम की संरक्षिका माता मरियम को अपनी कृतज्ञता अर्पित की एवं अपनी यात्रा की सफलता हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।

संत मरिया मेजर महागिरजाघर में माता मरियम से प्रार्थना में कुछ समय बिताने के बाद वे वाटिकन लौट गये।

संत पापा ने 6 से 11 सितम्बर तक कोलंबिया की यात्रा कर, देश में शांति समझौते को आगे बढ़ाने एवं हर प्रकार की कड़वाहट से ऊपर उठकर पुनर्मिलन हेतु प्रोत्साहन दिया।

संत पापा की अगली प्रेरितिक यात्रा बंगलादेश एवं म्यानमार में 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न होगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.