2017-09-08 12:14:00

सभी सामाजिक बुराइयों का मूल है असमानता, सन्त पापा फ्राँसिस


बोगोटा, शुक्रवार, 08 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): बोगोटा के "सायमन बोलिवर" नामक विशाल पार्क में गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया और कहा कि असमानता सभी सामाजिक बुराईयों की जड़ है। आयोजकों ने सात लाख लोगों के एकत्र होने का अनुमान लगाया था किन्तु ख्रीस्तयाग समारोह में लगभग 13 लाख विश्वासी उपस्थित हुए। इनमें पड़ोसी देश वेनेज़्यूएला के हज़ारों शरणार्थी भी शामिल थे। ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा ने उस गहन अन्धकार का खण्डन किया जो हिंसा को प्रश्रय देती तथा मनुष्यों का जीवन ले लेती है।   

समारोह के उपरान्त वेनेज़्यूएला के धर्माध्यक्षों ने सन्त पापा से मुलाकात कर वेनेज़्यूएला की निराशाजनक स्थिति पर विश्व का ध्यान आकर्षित कराया। वेनेज़्यूएला में विगत कई माहों से लगातार प्रतिदिन वामपंथी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के विरुद्ध रैलियाँ जारी हैं। लोगों का आरोप है कि सरकार ने तेल समृद्ध वेन्ज़्यूएला को सबसे बदत्तर आर्थिक संकट में डूबा कर इसे एक तानाशाह देश बना दिया है। सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के कुछ ही समय पूर्व काराकास के कार्डिनल होर्हे सावीना ने पत्रकारों से कहा था कि वेनेज़्यूएला एक यथार्थ निराशाजनक स्थिति से गुज़र रहा है जहाँ कई लोग कूड़े में से कचरा खाने के लिये बाध्य हैं तथा कई दवाएँ न मिलने के कारण मर रहे हैं। वेनेज़्यूएला के धर्माध्यक्षों की आशा है कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात उन्हें सान्तवना प्रदान कर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.