2017-09-07 17:18:00

तूफान इरमा का कैरेबियाई द्वीप पर कहर


वाटिकन सिटी, गुरूवार, 07 सितम्बर 2017 (वीआर) फ्लोरिडा की ओर बढ़ने वाले तूफान इरमा ने बुधवार को प्वेर्तो रिको और कैरेबियाई द्वीप समूह में करीब 8 लोगों की जान ली।  

तूफान के कारण प्वेर्तो रिको के अलावा अंतियुवा और बारबुदा अंधकार में समा गये।

इस तूफान के कारण कोलोम्बिया की प्रेरितिक यात्रा में निकले संत पापा फ्रांसिस के हावाई जहाज को अपनी राह बदली पड़ी जिससे तूफान से बचा जा सके।

समाचार सूत्रों के मुताबिक इरमा अटलांटिक महासागर में उठने वाले विगत 82 सालों में पाँच शक्तिशाली तूफानों में से एक है।

फिहाल ही टेक्सास में आये भारी बाढ़ की स्थिति से निपटने वाली आपातकालीन आपदा नियंत्रण संघ ने तूफान इरमा से हुए हताहत की देख-रेख हेतु अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जबकि अमरीका के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को टेक्सास और लुसियाना के बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु करीबन 7.9 बिलयन डालर धन राशि निर्गत किये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.