2017-09-06 16:50:00

प्रसिद्ध पत्रकार की हत्या की, काथलिक कलीसिया ने कड़ी निंदा की है


भारत, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): भारत की काथलिक कलीसिया ने बेंगलुरू में बुराई, घृणा एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष करने वाली कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की कड़ी निंदा की है।

लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या मंगलवार को बेंगलुरू के राजा राजेश्वर नगर स्थित उसके आवास पर हुई। वे एक कार्यकर्ता, विचारक और लेखक भी थीं।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, कर्नाटक के क्षेत्रीय काथलिक धर्माध्यक्ष एवं मानव अधिकार के लिए कर्नाटक के संयुक्त ख्रीस्तीय मंच ने इस हत्या की कड़ी आलोचना की है।

रिपोर्टरों ने दावा किया कि तीन हमलावरों में से दो बाइक में थे और उन्होंने उनके कार का पीछा उनके घर तक किया था  जबकि एक और हमलावर उसके घर के पास उनका इंतजार कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हैं।

गौरी ने आवाज हीन लोगों की आवाज ऊँची की थी और 2008 में दंगों के बाद उड़ीसा में जेल में रह रहे सात निर्दोष ईसाईयों की रिहाई की मांग करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर भी किया था। वह धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों में विश्वास करती थी और सक्रिय रूप से नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही थी।

इस हत्या को प्रसिद्ध विद्वान एम.एम. कलबुर्गी की, 2015 में की गयी हत्या के समान बताया जा रहा है जिन्हें मोटर साईकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दिया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.