2017-09-05 16:19:00

मदर तेरेसा कलकत्ता की सह-संरक्षिका


कलकत्ता, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (एशियान्यूज): मदर तेरेसा कलकत्ता महाधर्मप्रांत की सह-संरक्षिका होंगी। इस बात की पुष्टि कलकत्ता के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डीसूजा ने एशियान्यूज़ से बातें करते हुए की।

मदर तेरेसा की 20वीं पुण्य तिथि के अवसर पर भारत एवं नेपाल के लिए वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत मोनसिन्योर जमबपत्तिस्ता दीक्वात्रो ने कलकत्ता स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी के मूल मठ में ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

संत पापा ने मदर तेरेसा को संत घोषित करते हुए कहा था, ″अपने जीवन के हर पहलू में वे दिव्य करुणा की उदार औषधि वितरक थीं, जिन्होंने मानव की स्वीकृति एवं रक्षा में सभी के लिए अपने को प्रस्तुत किया विशेषकर जो अजन्मे, परित्यक्त एवं बहिष्कृत थे। वे जीवन की रक्षा में समर्पित थीं तथा उन्होंने निरंतर घोषणा किया कि अजन्मे बच्चे सबसे कमजोर, छोटे और नाजुक होते हैं।″    

महाधर्माध्यक्ष डीसूजा ने एशियान्यूज़ से कहा कि 5 सितम्बर को कलकत्ता के महागिरजाघर में मदर तेरेसा को महाधर्मप्रांत में संत फ्राँसिस जेवियर के बाद दूसरी संरक्षिका घोषित की जाएगी।

मदर तेरेसा सभी लोगों के लिए एक अथक प्रेम की मिसाल हैं और वे न केवल ख्रीस्तीयों किन्तु सभी के द्वारा सम्मानित हैं। कलकत्ता स्थित मदर तेरेसा की कब्र पर कल एक अंतरधार्मिक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सिक्ख, हिन्दू इस्लाम, बौद्ध, उत्तरी भारत की कलीसिया एवं काथलिक कलीसिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महाधर्माध्यक्ष ने बतलाया कि सभी धार्मिक नेताओं ने एक संदेश पढ़ा एवं प्रार्थना अर्पित की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आयोजन का जोरदार समर्थन किया जिन्होंने वाटिकन में उनकी संत घोषण समारोह में भी हिस्सा लिया था। 

मदर तेरेसा ने कलकत्ता से पूरी दुनिया में करुणा के संदेश को फैलाया।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.