2017-09-05 15:45:00

कोलंबिया में प्रेरितिक यात्रा के पूर्व संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने कोलंबिया में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा के पूर्व कोलंबिया के लोगों को एक वीडियो संदेश के माध्यम से निमंत्रण दिया कि वे ″शांति की राह पर पहला कदम लें।″

6 से 11 सितम्बर तक होने वाली इस प्रेरितिक यात्रा के पूर्व दिये गये अपने संदेश में संत पापा ने कोलंबिया वासियों के प्रति आभार प्रकट किया जो अपनी भूमि और हृदयों में उनका स्वागत करना चाहते हैं तथा इसकी तैयारी हेतु कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

″आइये, हम पहला कदम लें″ यही कोलंबिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का आदर्शवाक्य है। संत पापा ने कहा कि यह आदर्शवाक्य हमसे मांग कर रहा है कि प्रेम करने में हम आगे हों ताकि सेतुओं का निर्माण एवं एकात्मता की रचना हो सके।

उन्होंने कहा, ″कोलंबिया ने शांति हेतु लम्बे समय तक काम किया है जिसे स्थायी और टिकाऊ होना चाहिए ताकि हम एक-दूसरे को दुश्मन की तरह नहीं किन्तु भाई-बहन की तरह देख सकें।″ 

शांति हमें स्मरण दिलाता है कि हम सभी एक ही पिता की संतान हैं जो हमसे प्रेम करते एवं हमें सांत्वना देते हैं।

उन्होंने विडीयो संदेश में कहा कि इतिहास, संस्कृति और विश्वास में समृद्ध देश का दौरा करने के लिए वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

संत पापा ने कोलम्बिया को उन स्त्री और पुरूषों की भूमि कहा जो इसे सौहार्द एवं एकात्मता का स्थल बनाने के लिए दृढ़ता और धीरज के साथ मेहनत करते हैं। जहाँ सुसमाचार को लोग जानते और प्यार करते हैं और जहाँ भाई और बहनें व्यर्थ नहीं बल्कि सच्चे धरोहर हैं जिनकी रक्षा की जानी चाहिए।

अपने वीडियो संदेश में संत पापा ने स्मरण दिलाया कि कलीसिया प्रभु एवं भाई-बहनों के बीच मेल-मिलाप को प्रोत्साहन देने हेतु निमंत्रण देती है। साथ ही साथ, पर्यावरण से भी मेल-मिलाप करने का आग्रह करती है जिसकी सृष्टि ईश्वर ने की है और जिसका हम गंभीर रूप से शोषण कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.