2017-09-04 15:58:00

कोलम्बिया में संत पापा की यात्रा, शांति एवं मेल-मिलाप को प्रोत्साहन


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): ″यह अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है कि संत पापा संघर्ष के शिकार लोगों के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं तथा अपने मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय मेल-मिलाप प्रार्थनासभा का संचालन करेंगे।″ यह बात परमधर्मपीठ के लिए पूर्व ब्रिटिश राजदूत एवं लंदन में दक्षिण अमरीका के विदेश अधिकारी निगेल बाकेर ने वाटिकन रेडियो से कही।

संत पापा फ्राँसिस 6 से 11 सितम्बर तक कोलंबिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। वे तीसरे संत पापा हैं जो संत पापा पौल षष्ठम एवं संत पापा जोन पौल द्वितीय के पद्चिन्हों पर लातिनी अमरीकी देश की प्रेरितिक यात्रा करने वाले हैं जिन्होंने सन् 1964 एवं सन् 1986 में प्रेरितिक यात्राएँ की थीं।

संत पापा कोलंबिया में अपनी प्रेरितिक यात्रा राजधानी बोगोटा से आरम्भ करते हुए विल्लाविचेंसो, मेडेलिन और कार्ताजेना का दौरा करेंगे।

यह कोलंबिया के लिए निर्णायक समय है जो इस समय एफएआरसी विद्रोही दल के साथ समझौता कर शांति स्थापित करने का प्रयास कर रही है। यह समझौता 52 वर्षों के गृहयुद्ध के बाद हुआ है जिसमें 260,000 लोग मारे गये हैं एवं 60,000 लोग लापता हैं जबकि 7 मिलियन लोग विस्थापित।

लंदन में दक्षिण अमरीकी विभाग के विदेश अधिकारी निगेल बाकेर ने बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा, राष्ट्र की शांति प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत है और इसे मेल-मिलाप को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

बाकेर ने कहा कि संत पापा की यात्रा अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में होने जा रही है जब देश, प्रमुख गोरिल्ला दल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर, शांति की ओर असाधारण प्रगति की यात्रा पर है जिसके बारे में बहुतों की सोच थी कि यह असंभव था। 

उन्होंने कहा, ″ जो असाधारण प्रगति हुई है उसे स्वीकार किया जाना आवश्यक है।″

कोलंबिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा की दूसरी विषयवस्तु है मेल-मिलाप की प्रक्रिया को प्रोत्साहन देना जहाँ लम्बे समय तक चले युद्ध की कड़वाहट का एहसास है।  

इस संदर्भ में बाकेर ने कहा कि यह अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है कि संत पापा संघर्ष के शिकार लोगों से मुलाकात करेंगे तथा देश में मेल-मिलाप हेतु प्रार्थना का संचालन करेंगे। 

प्रोत्साहन के संबंध में बाकेर ने कहा कि कोलंबिया के लोगों को चाहिए कि वे विगत कठिनाईयों के पन्ने को पलट दें और अपने देश में शांति द्वारा मिलने वाली सम्भावनाओं एवं उज्ज्वल भविष्य को पहचानें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.