2017-09-02 16:35:00

संत पापा फ्राँसिस एवं प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो के संयुक्त संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने 1 सितम्बर को सृष्टि के लिए विश्व प्रार्थना दिवस को मनाने हेतु कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स धर्मगुरू बरथोलोमियो प्रथम के साथ एक संयुक्त संदेश जारी किया।

शुक्रवार जारी संदेश में सभी विश्वासी एवं भली इच्छा रखने वाले लोगों को निमंत्रण दिया गया था कि वे प्रार्थनामय वातावरण में चिंतन करे कि हम सृष्टि की वस्तुओं को किस तरह सामान्य एवं जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। 

संदेश में कहा गया था कि ″हम प्रेमी सृष्टिकर्ता को उनकी सृष्टि के दानों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं तथा भावी पीढ़ी के लिए इसकी देखभाल और संरक्षण के प्रति समर्पण की प्रतिज्ञा दोहराते हैं।″

उन्होंने अपील करते हुए कहा है, ″हम सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक रूप से जिम्मेदार लोगों से अपील करते हैं कि वे पृथ्वी की पुकार सुनें तथा हाशिये पर जीवन यापन करने वालों की आवश्यकताओं को पूरा करें बल्कि सबसे बढ़कर उन लाखों लोगों को उत्तर दें जो जरूरतमंद हैं एवं हमारे घायल प्रकृति की चंगाई हेतु दुनिया की आम सहमति का समर्थन करें।″   

ऑर्थोडॉक्स कलीसिया सन् 1989 ई. से ही इस दिन को मनाती आ रही है जब प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम ने वार्षिक रूप से मनाने हेतु इसकी स्थापना की थी।

संत पापा फ्राँसिस ने काथलिक कलीसिया में सृष्टि हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाने की घोषणा 2015 में की तब से यह हर साल मनाया जा रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.