2017-09-01 12:53:00

एक्स्पो अस्ताना में कार्डिनल टर्कसन ने कहा ऊर्जा जनकल्याण के लिये


अस्ताना, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): कज़ाक्स्तान के अस्ताना में जारी एक्स्पो 2017 में वाटिकन स्थित मानव के अखण्ड विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने कहा कि ऊर्जा जनकल्याण के लिये है।

एक्स्पो 2017 का शीषर्क "ऊर्जा का भविष्य" चुना गया है। वाटिकन भी इस समारोह में भाग ले रहा है।

31 अगस्त को एक्स्पो के उदघाटन के अवसर पर कार्डिनल टर्कसन ने प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर इस बात पर बल दिया कि ऊर्जा सबके लिये है और इसका लक्ष्य जनकल्याण होना चाहिये।

अस्ताना में गुरुवार को आयोजित शांति प्रार्थना समारोह में विश्व के कई धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्डिनल टर्कसन ने कहा, "धार्मिक नेता होने के नाते हम ऊर्जा सम्बन्धी समस्याओं का समाधान तो नहीं अर्पित कर सकते किन्तु विश्वास से प्रेरित विश्व के दृष्टिकोण की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करा सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया ने लोगों के बीच वार्ताओं को बढ़ावा देकर सदैव मानवजाति के प्रति अपना स्नेह प्रकट करने की चेष्टा की है। कलीसिया के अनुसार जब मानव परिवार एकजुट होता है तब वह अपनी चुनौतियों और समस्याओं पर एक साथ मिलकर चिन्तन करता है और इन चुनौतियों में भोजन, पर्यावरण और ऊर्जा आदि सभी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कलीसिया का उद्देश्य इन चुनौतियों एवं समस्याओं का समाधान नैतिक एवं मानवीय मूल्यों के आधार पर ढूँढ़ने हेतु लोगों को प्रेरित करना है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.