2017-08-31 16:31:00

संत पापा के सामने किया जीवन साथी का चुनाव


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 31 अगस्त 2017 (मैटर्स इंडिया): वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में 27 अगस्त को, संत पापा फ्राँसिस जब अंतरराष्ट्रीय काथलिक विधायक नेटवर्क के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे तो एक असामान्य बात हुई जब संत पापा की उपस्थिति में एक युवा ने घुटनों के बल अपनी महिला मित्र के सामने उसे शादी का प्रस्ताव रखा।

उस व्यक्ति की पहचान दारियो रमिरेज़ के रूप में की गयी जो बेनेजुएला से निर्वासित एक राजनीतिज्ञ है। वह दुनिया भर के 80 विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था जो संत पापा से मिलने रोम की यात्रा की थी।

रमीरेज़ को तीन साल पहले निकोलस मडुरो के द्वारा निर्वासित किया गया था जो अपनी महिला मित्र मेरी एंजेल एस्पीनल के साथ देश छोड़ चुका है।

रमिरेज ने ‘नेशनल काथलिक रेजिस्टर’ से कहा, ″जब हम संत पापा के सामने प्रस्तुत हुए मैंने बेनेजुएला की स्थिति के बारे उन्हें जानकारी दी तथा राजनीतिक कैदियों की परिस्थिति से अवगत कराया तब संत पापा ने कहा कि वे इसके लिए बहुत प्रार्थना कर रह थे तथा उन्हें मदद करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये।″

उन्होंने कहा, ″मैंने उन्हें बतलाया कि हम उन्हें 2019 में पनामा में विश्व युवा दिवस के अवसर पर उनसे मुलाकात करने का इंतजार कर रहे हैं जिसे सुनकर वे अत्यन्त खुश हुए, उसके बाद मैंने उनसे विशेष आशीष की याचना की।″

रमिरेज ने बतलाया कि उसकी महिला मित्र सोच रही थी कि संत पापा से वे सिर्फ बेनेजुएला के बारे बातें करने वाले थे परन्तु उसने संत पापा से तीसरी चीज पर बात की और कहा, ″एक तीसरी बात है जिसको मैं आप से पूछना चाहता हूँ।″ 

मेरी एंजेल को लगा कि शायद वे संत पापा के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं किन्तु इस बात ने उसे पूरी तरह आश्चर्यचकित कर दिया जब उसने संत पापा के सामने ही उसे अपना जीवन साथी स्वीकार किया। रमिरेज ने मेरी एंजेल के बारे संत पापा को बतलाते हुए कहा, ″इनसे मेरी मुलाकात गिरजाघर में हुई और मुझे लगा कि ईश्वर ने इसे मेरे जीवन में डाल दिया है अतः मैं इन्हें यह प्रस्ताव रख रहा हूँ। तब मैं घुटनों के बल अपना प्रस्ताव मेरी एंजेल के सामने रखा।″

संत पापा ने कहा, ″वाह, संत पापा के सामने! ये तो बात नहीं कर रही है? यह आपसे शादी करना चाहता है तुम क्या कहती हो?″    

लड़की ने कहा, ″बेशक, हाँ।″ तब संत पापा ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

रेमिरेज ने बतलाया कि संत पापा के सामने प्रस्ताव रखने की अनुमति उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय काथलिक विधायक नेटवर्क के उप-संस्थापक कार्डिनल ख्रीस्तोफर शोनबोन से ले ली थी।

कार्डिनल ख्रीस्तोफर शोनबोन ने कहा कि कलीसिया के इतिहास में यह पहली बार है। रमिरेज ने बतलाया कि संत पापा इस घटना से आश्चर्यचकित थे, प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी इसे देखकर स्तब्ध थे किन्तु बाद में सभी ने इसे आनन्द से लिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.