2017-08-30 15:17:00

अफ्रीकी धर्मबहनों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने पूर्वी एवं मध्य अफ्रीका में धर्मबहनों के संगठन से कहा कि वे आपस में मित्रता एवं सामुदायिक भावना को मजबूत करें ताकि वे कलीसिया एवं समाज को ठोस साक्षी दे सकें। उन्होंने उन्हें गरीबों, रोगियों एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों की सेवा, एकजुट होकर करने की सलाह दी।

पूर्वी एवं मध्य अफ्रीका में समर्पित धर्मबहनों के संगठन के अध्यक्ष मोन्सिन्योंर पौलो बोरजिया ने संत पापा की ओर से लिखे संदेश में कहा, ″संत पापा आश्वस्त हैं कि यह सम्मेलन सुसमाचार की ताजगी को प्राप्त करने का एक अवसर होगा जहाँ से नये रास्ते निकलते हैं, विभिन्न अभिव्यक्तियों, अधिक भावपूर्ण चिन्ह तथा आज की दुनिया के लिए नये अर्थ देने वाले शब्द एवं एक रचनात्मकता का नया रास्ता खुल जाता है।″ 

संत पापा ने संगठन की आम सभा को माता मरियम, कलीसिया की माता को समर्पित किया तथा प्रभु में आनन्द एवं उनकी प्रतिज्ञा के रूप में अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

पूर्वी एवं मध्य अफ्रीका में समर्पित धर्मबहनों के संगठन की 17वीं आम सभा रविवार 27 अगस्त को तंजानिया के दार एस सलाम में आरम्भ हुई जो 2 सितम्बर तक चलेगी।

धर्मसंघियों एवं धर्मसमाजियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल ब्राज दी अविज ने संत पापा के संदेश को आम सभा में प्रस्तुत किया उन्होंने सभा के उद्घाटन हेतु ख्रीस्तयाग भी अर्पित किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.