2017-08-26 15:28:00

कलीसियाओं की विश्व परिषद के नेताओं ने संत पापा के साथ मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): कलीसियाओं की विश्व परिषद के नेताओं ने वाटिकन में संत पापा के साथ अत्यन्त रचनात्मक और उपयोगी मुलाकात हेतु उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

बृहस्पतिवार को संत पापा के साथ कलीसियाओं की विश्व परिषद के महासचिव डॉ. ओलाव फैक्से तवईत तथा केंद्रीय समिति के मध्यस्थ डॉ. अग्नेस अबौम ने एक अनौपचारिक मुलाकात की।

संत पापा के साथ डब्ल्यूसीसी के नेताओं की व्यक्तिगत मुलाकात में, ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कर्ट कोच ने ख्रीस्तीय एकता आंदोलन में, संबंधों को किस तरह सुदृढ़ किया जाए इस पर चर्चा की।

उन्होंने इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन, आर्थिक न्याय की समस्या तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष के समाधान हेतु धार्मिक नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।

कलीसियाओं की विश्व परिषद के महासचिव ने कहा, ″हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जब ख्रीस्तीय एकता आंदोलन का मकसद एवं उद्देश्य अत्यन्त प्रासंगिक है।″ उन्होंने कहा कि कलीसियाओं की विश्व परिषद तथा रोमन काथलिक कलीसिया में एक मिलकर साक्ष्य देने एवं एक साथ सेवा प्रदान करने की चाह है ताकि इस विभाजित एवं नाजुक विश्व में हम प्रभावशाली आवाज बन सकें।

संत पापा के साथ इस मुलाकात में एकता, शांति एवं मेल-मिलाप हेतु प्रार्थना भी अर्पित की गयी। अंत में दोनों पक्षों ने 2018 में पुनः मुलाकात करने की इच्छा जतायी।

कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) का मुख्यालय जेनेवा में है जो दुनिया भर के देशों के 348 सदस्यीय कलीसियाओं को एक साथ लाती है, जिसका मुख्य लक्ष्य है विभिन्न कलीसियाओं को एकता में आने हेतु प्रोत्साहन देना। इसमें खासकर, विभिन्न ऑर्थोडोक्स कलीसियाएँ एवं अंगलिकन, बपटिस्ट, लुथेरन, मेथोडिस्ट, सुधार, संयुक्त और स्वतंत्र कलीसियाएँ शामिल हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.