2017-08-24 16:03:00

संत पापा ने इस्किया के भुकम्प पीड़ितों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने इटली के इस्किया में सोमवार को आये भुकम्प से पीड़ित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

सोमवार मध्यरात्रि को नेपल्स के निकट एक छोटे से टापू इस्किया में 4.0 की तीव्रता से आये भूकम्प के कारण दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा कम से कम 39 घायल हो गये हैं जिनमें से एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है। राहत कर्मियों ने 3 बच्चों समेत एक सात महीने के बच्चे को मलबे से बाहर निकाला है।

पीड़ितों में से एक बुजुर्ग महिला थी, जो इस आपदा में ढाहने वाले गिरजाघर में थी। करीब 2,600 लोग इस आपदा के कारण बेघर हो गये हैं।

संत पापा ने बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन के दौरान मृतकों की अनन्त शांति एवं घायलों की चंगाई हेतु प्रार्थना की। उन्होंने उनके परिवार वालों के लिए भी प्रार्थना अर्पित की।  

इटली में इस्किया एक पसंदीदा द्वीप है जो यूरोप का समृद्ध एवं प्रसिद्ध भूखंड है एवं थर्मल वॉटर के लिए खास रूप से जाना जाता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.