2017-08-22 16:25:00

कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन की रूस यात्रा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (सीएनए): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने कहा कि परमधर्मपीठ की आध्यात्मिक एवं राजनायिक दोनों क्षेत्रों में, विशेष भूमिका है। वे 21 से 24 अगस्त का रूस की आधिकारिक रूप से तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

 20 अगस्त रूसी समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कार्डिनल ने कहा, ″परमधर्मपीठ एक ही साथ आध्यात्मिक एवं राजनयिक दोनों क्षेत्रों में अपनी भूमिका अदा कर रही है। अतः वाटिकन कूटनीति का, एक खास स्वभाव है।

उन्होंने कहा, ″वह किसी अन्य स्रोत पर आश्रित नहीं है सिवाय, सभी लोगों की देखभाल करने तथा वार्ता के द्वारा विभिन्न देशों की मदद करने के। उन्होंने कहा कि इन्हीं आयामों को ध्यान में रखते हुए रूस के साथ वार्ता में ″मुद्दे जो हमारे आपसी संबंधों से ताल्लुक रखते हैं, साथ ही साथ, विश्व के विभिन्न हिस्सों पर संकट जो दूर भी है और करीब भी।″     

 उन्होंने कहा कि रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के शीर्ष प्रधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ मुलाकात उदारता का प्रमाण है जो संत पापा फ्राँसिस के साथ हावाना में गत साल उनके ऐतिहासिक मुलाकात द्वारा संभव हुआ है।

कार्डिनल परोलिन ने याद किया कि संत पापा एवं प्राधिधर्माध्यक्ष ने इस अवसर पर साझा के रास्ते पर चलने की बात की थी।

उन्होंने कहा, ″जब हम इस रास्ते पर एक साथ चलते हैं तथा भाईचारा पूर्ण संवाद का आयोजन करते हैं तब हम एकता का अनुभव करते हैं। यह रास्ता सच्चाई के साथ-साथ प्रेम, धीरज, दृढ़ता एवं दृढ़ संकल्प की खोज करने की मांग करता है ।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन रूस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल एवं रूस की कलीसियाओं के कई अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

टीएएसएस समाचार को दिये अपने साक्षात्कार में कार्डिनल ने, न केवल परमधर्मपीठ की राजनयिक भूमिका पर प्रकाश डाला किन्तु उन्होंने काथलिक कलीसिया एवं रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के संबंधों पर भी प्रकाश डाला खासकर, परम्परागत ख्रीस्तीय मूल्यों की रक्षा के संबंध में।

रूस यात्रा के पहले दिन 21 अगस्त को वाटिकन राज्य सचिव ने काथलिक कार्डिनलों तथा रूस के धर्माध्यक्षों से मुलाकात की तथा मास्को में निष्कलंक गर्भागमन महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया। ख्रीस्तयाग के उपरांत उन्होंने याजकों एवं लोकधर्मियों से भी मुलाकात की।

22 अगस्त को उनकी मुलाकात रूस के विदेश मंत्री सेरजे लावरो से हुई तथा वे प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मिले एवं एक प्रेस सम्मेलन में भाग लिया।

बुधवार को वे रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे तथा 24 अगस्त को वापस वाटिकन लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.