2017-08-19 15:08:00

लीमा में जयन्ती समारोह के लिए महाधर्माध्यक्ष क्वीतेंसी संत पापा के विशेष दूत


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने लीमा की संत रोस की चौथीं शतवर्षीय जयन्ती के अवसर पर समारोही ख्रीस्तयाग हेतु लीमा के ससम्मान सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष पौल एडवार्डो वेला कीरिबोगा को अपना विशेष दूत नियुक्त किया।

महाधर्माध्यक्ष क्वीतेंसी को संत पापा ने पत्र में लिखा, ″लीमा की संत रोस जो लीली फूल के समान थी, प्रभु के प्रेम में बढ़ती गयी, वह उनकी घनिष्ट मित्र बन गयी क्योंकि उसने बचपन में ही शुद्धता का व्रत लिया था एवं निरंतर प्रार्थना करती थी। वह सृष्टि से भी प्रेम करती थी, बच्चों, फूलों, वनस्पति तथा सभी जीवित प्राणियों को वह अपने सृष्टिकर्ता की स्तुति करने हेतु निमंत्रण देती थी।″

संत पापा ने उन्हें पेरू वासियों की संरक्षिका घोषित किया है।

लीमा की संत रोस की मृत्यु की चार सौवीं पुण्य तिथि के अवसर पर यह समारोह 30 अगस्त को लीमा के रोजरी की माता गिरजाघर में सम्पन्न होगा।

धर्मसंघ की वेबसाईट में प्रकाशित वक्तव्य में कहा गया है कि जयन्ती का यह साल कृपाओं का समय है जो हमें संत रोस के व्यक्तित्व पर गौर करने हेतु प्रेरित करता है न केवल पेरू की प्रथम संत के रूप में किन्तु आज के समाज की एक महिला एवं सेवा हेतु उनकी बुलाहट द्वारा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.