2017-08-18 16:47:00

स्पेन हमलों में हिला


वाटिकन  सिटी, शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (वीआर) बार्सिलोना में कार हमले के उपरान्त आतंकियों  द्वारा अन्यों हमलों की साजिश को नाकामयाब करते हेतु स्पानी पुलिस ने पाँच हमलावरों को मार गिराया।  

स्पानी संचार माध्यमों ने बलताया कि बार्सिलोना में कार हमले के बाद आतंकियों की योजना और भी तबाही मचाने की थी जो इससे ज्ञात होता है कि त्वरित पुलिस कारवाई में मारे गये पाँच आंतकियों के कमरबंद में विस्फोटक लगे हुए थे।

आतंकी हमले के बारे में जिक्र करते हुए संवाददाता स्टीफन बोस ने कहा कि हमलावरों की कार के उलटने से पहले ही आतंकवादी कार से निकले और पुलिसकर्मियों पर गोली चलानी शुरू कर दी। इस स्थिति के कारण थोडे समय के लिए युद्ध की परिस्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों में भय समा गया। पुलिस ने जवाबी काररवाई की और पाँचों आतंकियों को मार गिराया।

आंखों देखा हाल की जानकारी देते हुए फ्रासिस्को चेन्तेनो ने कहा, “लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ था। सुरक्षाकर्मी लोगों के निकालने में लगे थे। हमलोग एक ऐसा दल में फाँस गये थे जहां लोगों डर के मारे चिल्ला रहे थे।”

सुरक्षा कर्मियों कार चालक की खोज पड़लात में लगे हैं क्योंकि वह भागने में सफल रहा है। एक पहचान पत्र जारी करते हुए उसका नाम दारीस ओबकीर बतलाया गया है।

ताजा खबरों के अनुसार मोरोक्को में जन्में उस कार चालक की उम्र 20 वर्ष बतलाई गई है जो घटना में अपनी संलिप्तता के बारे में अपने को निर्दोष बतलाते हुए कहा है कि उसके काग़ज़ात चोरी कर लिए गये हैं जिसका उपयोग हमला करने हेतु किया गया है।

संवाद सूत्रों से मुताबिक बार्सिलोना हमले के तुरंत बाद हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

स्पेन का प्रधान मंत्री ने इस आक्रमण को जेहाद्दी आक्रमण की संज्ञा दी है और पूरे देश में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.