2017-08-18 16:52:00

स्पानी धर्माध्यक्षों द्वारा बार्सिलोना हमले की निंदा


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (वीआर) स्पेन का काथलिक धर्माध्यक्षों ने गुरुवार को बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले की निंदा की है जिसमें 13 लोग मारे गये और एक सौ से अधिक घायल हुए हैं।

आतंकी हमले के तुरंत बाद गुरुवार को ही स्पेन के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने एक वक्तव्य जारी करते हुए पूरी घटना का घोर निंदा की और इस घटना के शिकार लोगों के लिए अपनी प्रार्थना अर्पित की।

उन्होंने इस हमले को “विलापनीय और घृणित कार्य” की संज्ञा दी है।

स्पानी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कहा, “इस शोकित और घृणित कार्य” के शिकार हुए लोगों और परिवार के सदस्यों को वे अपनी सांत्वना और प्रार्थनामय सामीप्य अर्पित करते हैं। इसके साथ ही हम बार्सिलोना के सभी नागरिकों और सुरक्षा बलों को भी अपनी संवेदना अर्पित करते हैं।”

स्पानी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस घटना की निंदा करते हुए आगे कहा कि प्रत्येक आतंकवाद आन्तरिक रुप से विकृति को दिखलाता है जो किसी भी रुप में न्यायसंगत नहीं है। “आतंकवाद न केवल गंभीर रुप से जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है, बल्कि असहिष्णुता और सर्वाधिकारवाद के सबसे भयानक रूप को भी एक उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करता है।”

धर्माध्यक्षों ने अपने वक्तव्य में ख्रीस्तीय विश्वासियों से आहृवान किया कि वे इस घटना के शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थना करें जिससे वे ईश्वरीय शांतिमय निवास के भागीदार हो और शोकित परिवारों को ईश्वरीय दिलासा प्राप्त हो सके।

अंत में उन्होंने इसके लिए प्रार्थना किया कि “ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्त और कभी न हो।”








All the contents on this site are copyrighted ©.