2017-08-17 16:07:00

अमरीकी धर्माध्यक्षों द्वारा नस्लवाद का विरोध एवं एकता हेतु अपील


अमरीका, बृहस्पतिवार, 17 अगस्त 17 (वीआर अंग्रेजी): संयुक्त राज्य अमेरिका के काथलिक नेताओं ने वर्जीनिया के शर्लोट्सविल शहर में पिछले सप्ताह के अंत में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण नस्लवाद के खिलाफ जोरदार आवाज उठायी है।

तथाकथित "ऑल्ट-राइट" द्वारा एक नियोजित रैली जिसमें श्वेत प्रतिपक्षी और नव-नाजी समूह के बीच टक्कर के दौरान दक्षिणपंथी रैली का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर एक तेज़ रफ़्तार कार चढ़ गई थी जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे।

अमरीका के धर्माध्यक्षों ने हिंसा के तत्काल बहिष्कार की मांग की है। अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल दानियल डीनार्दो ने एक वक्तव्य जारी कर शर्लोट्सविल में हिंसा और घृणा की निंदा की। उन्होंने कहा, ″शर्लोट्सविल में प्रदर्शन पर नफरत के घृणित कृत्य हमारे देश की एकता पर हमला है और इसलिए हम सभी से प्रार्थना और शांतिपूर्ण कार्रवाई की मांग की जाती है।″ 

वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में कार्डिनल डीनार्दो ने कहा, ″हम इसे हमारे देश की एकता पर हमला एवं एक बड़ी बुरी चीज के रूप में देख रहे हैं। नस्लवाद, श्वेत वर्चस्व, नव-नाज़ीवाद और इसी प्रकार की बुराइयों को, जिन्होंने दु:खद हिंसा के कृत्यों के रूप में अपनी आवाज उठाई है, हम उनके खिलाफ हमारी आवाज उठाना चाहते हैं।″

साथ ही साथ, हम ख्रीस्तीय हिंसा के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करना चाहते हैं। हम कार हमले में मारी गयी महिला तथा शनिवार के झगड़े में घायल अन्य लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।″

कार्डिनल ने सभी काथलिकों से प्रार्थना का आह्वान करते हुए कहा, ″हम सभी काथलिकों एवं भली इच्छा रखने वालों को प्रार्थना हेतु अपील करते हैं तथा तनाव एवं विभाजन की इस स्थिति में एकता और शांति हेतु नये सिरे से कार्य करने का निमंत्रण देते हैं।

कार्डिनल डायनर्डो ने नस्लवाद और असहिष्णुता के अन्य रूपों के खिलाफ बोलने के महत्व पर ज़ोर दिया, उन्होंने कहा, ″किसी तरह की बुराई तभी जड़ जमाती है जब सच्चे इंसान इसके विरोध में कुछ नहीं कहते। अतः यह महत्वपूर्ण है कि हम आवाज उठायें और एकजुट होकर कार्य करें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.