2017-08-14 16:35:00

अमरीकी धर्माध्यक्षों द्वारा वर्जिनिया में हिंसा का विरोध


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): कैलीफोर्निया के अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल दानियेल एन. दिनोर्दो ने शैरलॉट्सविले  में हिंसक विरोध के जवाब में एक बयान जारी किया है जिसमें एक की मौत हो गयी तथा 19 लोग घायल हो गये हैं।

उन्होंने कहा, ″अमरीकी धर्माध्यक्षों की ओर से, मैं हिंसा तथा घृणा की निंदा करने के लिए देश के नेताओं के साथ हूँ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है तथा वर्जिनिया के शैरलॉट्सविले में कई घायल हो गये हैं। हम मृत तथा घायल लोगों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम उन लोगों के साथ अपनी आवाज बुलन्द करते हैं जो स्थिरता की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि शैरलॉट्सविले में प्रदर्शन पर नफरत के कारण घृणित कृत्य, हमारे देश की एकता पर हमला है और इसलिए हम सभी को प्रार्थना और शांतिपूर्ण कार्रवाई करने की आवश्यकता है। धर्माध्यक्ष ने कहा कि वे उन सभी लोगों के साथ हैं जो बुरी विचारधारा से ग्रसित लोगों के द्वारा शोषित हैं। उन्होंने सभी पीड़ित लोगों के लिए संत पेत्रुस क्लेवर की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि हम हिंसा को समाप्त करने एवं हमारे समुदायों में शांति निर्माण करने हेतु भली इच्छा रखने वालों के साथ हैं।

धर्माध्यक्ष फ्राँसिस एक्स डिलोरेंत्सो ने कहा, ″पिछले 24 घंटों में, शैरलॉट्सविले शहर में प्रदर्शन पर नफरत और हिंसा हुई है। मैं शांति के लिए जोरदार प्रार्थना करता हूँ। मैं संत फ्राँसिस की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने इस प्रकार प्रार्थना की थी, ″प्रभु मुझे तेरी शांति का माध्यम बना। जहाँ घृणा है मैं वहाँ प्रेम ला सकूँ, जहाँ नफरत है वहाँ क्षमा ला सकूँ।″ मैं प्रार्थना करता हूँ कि दोनों दलों के स्त्री और पुरूष संवाद करते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान ढूँढ़ सकें। येसु ख्रीस्त का प्रेम घृणा के विपरीत सबसे बड़ा हथियार है। घृणा एवं हिंसा की प्यास को ख्रीस्त का प्रकाश ही तृप्त कर सकता है, हम शांति के लिए प्रार्थना करें। 

अमरीका में अति दक्षिणपंथी नव नाज़ीवाद के समर्थकों की रैली का विरोध कर रहे लोगों पर एक कार के चढ़ जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले मार्च निकाल रहे गोरे नस्लवादियों और उनके विरोधियों के बीच सड़कों पर हिंसक झड़पे भी हुई हैं।

वर्जीनिया प्रांत के शैरलॉट्सविले शहर के मेयर का कहना है कि वो मौत से दुखी हैं। ये रैली शैरलॉट्सविले में ही निकल रही थी।

शहर के पुलिस प्रमुख के मुताबिक भीड़ पर चढ़ाई गई गाड़ी को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया और ड्राइवर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।








All the contents on this site are copyrighted ©.