2017-08-12 16:02:00

यूरोपीय संघ आयोग ने 17 देशों में संक्रमित अंडों का प्रसार बताया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): यूरोपीय संघ आयोग ने कहा है कि कम से कम 15 यूरोपीय संघ के देशों के साथ-साथ हॉगकॉग एवं स्वीटज़रलैंड ने ऐसे अंडों को स्वीकार किया है जो फाइप्रोनिल कीटनाशक से दूषित है। यह घोषणा तब की गयी है जब संकट पर विचार-विमर्श करने हेतु अगले माह मंत्रियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है।

यूरोपीय संघ के कार्यकारी विभाग का कहना है कि अधिकारियों द्वारा फाईप्रोनिल कीटनाशक होने की पुष्टि पर जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस ने फार्म बंद कर दिया है।

दूषित अंडे प्राप्त करने वाले यूरोपीय संघ के देशों में ब्रिटेन, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया और डेनमार्क शामिल हैं तथा गैर यूरोपीय संघ स्विट्ज़रलैंड भी इसे प्रभावित है। जानकारी के अनुसार हॉगकॉग में भी दूषित अंडे भेजे गये हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कीटनाशक द्वारा व्यक्ति के गुर्दे, जिगर और थायरॉइड ग्रंथियों की बड़ी मात्रा में हानि हो सकती है। हालांकि, खाद्य मानक एजेंसियां उन लोगों की जोखिम को कम कर रही हैं जो पहले ही दूषित अंडे खा चुके हैं। ज्यादातर दूषित अंडे नीदरलैंड से आए हैं, जो हर साल 10 अरब से अधिक अंडे का 65 प्रतिशत निर्यात करता है।

जर्मनी के बाजारों में हजारों अंडों को बेचने पर रोक लगा दिया गया है ब्रिटेन में इसी प्रकार की कार्रवाई चल रही है, जहां अधिकारियों ने कहा है कि 21,000 के पूर्व अनुमान से संभावित दूषित डच फार्म से लगभग 700,000 अंडे भेजे गए थे।

फ्राँसिस में अप्रैल माह से 250,000 दूषित अंडों की बिक्री हुई है किन्तु अब अधिकारियों ने कहा है कि दूषित फार्मों से लिये गये अंडों को दुकानों से हटाया जाएगा।

हॉगकॉग के भोज्य पदार्थ सुरक्षा केंद्र ने भी डच अंडों के दो नमूनों की पहचान कर ली है जिसमें अत्यधिक स्तर के फ़इप्रॉनिल मौजूद हैं और दुकानों को उन उत्पादों को हटाने के लिए कहा है।

भविष्य में इस तरह की समस्या से बचने के लिए मंत्रियों एवं नियम सुनिश्चित करने वालों ने 26 सितम्बर को एक बैठक का आयोजन किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.