2017-08-10 15:48:00

वाटिकन ने की अमरीका एवं कोरिया के बीच वार्ता की अपील


अमरीका, बृहस्पतिवार, 10 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रजी): अमरीका के लिए वाटिकन के पूर्व राजनयिक प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष सिलवानो थोमासी ने अमरीका एवं उत्तरी कोरिया के बीच संकट के मद्देनजर संवाद एवं समावेशी वार्ता की अपील की है।

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिलवानो थोमासी इन दिनों वाटिकन में समग्र मानव विकास कार्यालय के सलाहकार हैं।

उनका यह अपील ऐसे समय में आया है, जब अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया से अमेरिकी क्षेत्र के खिलाफ मिसाइल हमलों के खतरे के जवाब में, परमाणु हथियार के बारे में अपने बयानबाजी को उछाया है।

महाधर्माध्यक्ष थोमासी ने वाटिकन रेडियो से कहा कि संकट की इस घड़ी को सैन्य प्रौद्योगिकी के बजाय, संघर्ष निवारण में बढ़ावा देने के द्वारा ही रोका जा सकता है। 

महाधर्माध्यक्ष का कहना था कि मौजूदा संकट से पता चलता है कि अन्य लोगों से निपटने में व्यवहार के न्यूनतम आदर्श के उल्लंघन में जब एक दृढ़ संकल्प होता है तो अंतर्राष्ट्रीय संबंध किस तरह आसानी से टूट सकते हैं।

उन्होंने संत पापा का हवाला देते हुए सार्वजनिक भलाई हेतु वार्ता एवं समझौता पर जोर दिया।

उन्होंने संघर्ष को गलत रास्ता बतलाया तथा कहा, ″संघर्ष का रास्ता हमेशा एक गलत रास्ता है  जिसके कारण हमें संकट की चरम सीमा तक पहुँचने से पहले ही, उसे दूर करने के लिए अपना समय, ऊर्जा और संसाधन खर्च करना चाहिए।″  

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि दीवार बनाने एवं संशय उत्पन्न करने की अपेक्षा लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा करने के लिए समाज की सहायता करना महत्वपूर्ण है। ऐसा करने के लिए हमें सार्वजनिक संस्कृति में बदलाव लाना होगा क्योंकि नवीनतम सैन्य प्रौद्योगिकी द्वारा नहीं बल्कि समावेशी एवं सहभागिता द्वारा ही वैश्विक मानव परिवार की सार्वजनिक भलाई का निर्माण सम्भव है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.