2017-08-10 16:00:00

मस्जिद एवं गिरजाघरों में राष्ट्रवादी नारे की मांग


पटना, बृहस्पतिवार, 10 अगस्त 2017 (ऊकान): हिन्दू समर्थक भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की मांग है कि मस्जिदों में अजाम एवं गिरजाघर की घंटियों के स्थान पर राष्ट्रवादी नारे लगाये जाएँ।

बिहार शाखा के भारतीय जनता दल के अध्यक्ष नित्यानन्द राई ने भारतीय जनता दल द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा कि मस्जिद में अजाम एवं गिरजाघरों में घंटी की आवाजों की जगह ″भारत माता की जय″, आवाज लगायी जाए।

उन्होंने यह बात 8 अगस्त को पटना में भारतीय जनता दल की एक सभा में कही, हालांकि, बाद में महसूस किया कि उसने एक विवादास्पद बयान दिया है। राई ने अपने वक्तव्य में सुधार लाते हुए कहा, ″मैंने कहा कि मस्जिद एवं गिरजाघर से ″भारत माता की जय″ एवं ″वन्दे मातरम्″ के नारे होनी चाहिए तथा मेरा मतलब नहीं था कि यह अजाम एवं घंटी की आवाज का स्थान ले।″ 

बिहार में नवगठित गठबंधन सरकार में सभी 12 भाजपा मंत्रियों का सम्मान करने के लिए संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

समारोह विवादास्पद तब हो गया जब खान और भूगर्भ मंत्री विनोद कुमार सिंह ने भी इसी तरह की मांग की।

सिंह चाहते थे कि सभी लोग उनके साथ "भारत माता की जय" नारा लगाने में शामिल हों किन्तु जब उपस्थित मीडिया ने "भारत माता की जय" आवाज नहीं लगायी, तो उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी और क्रोध व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि वे पत्रकार होने के पहले भारत माता की संतान हैं यदि वे उनके साथ ″भारत माता की जय″ नारा नहीं लगाते हैं तो वे ″पाकिस्तान माता″ के समर्थक हैं।

गौरतलब है कि हिन्दू समर्थक भाजपा के नेता भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में जुटे हैं और वे मुसलमानों एवं ईसाईयों को विदेशी मानते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.