2017-08-07 16:25:00

संत पापा फ्राँसिस ने धन्य पापा पौल छठे की कब्र का दर्शन किया


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 अगस्त 2017(रेई) : वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 6 अगस्त को धन्य पापा पौल छठे के 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाधर में सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे तक उनकी कब्र का दर्शन किया और मौन प्रार्थना की।

इटली के ब्रेशिया प्रांत स्थित कोनचेसियो में धन्य पापा पौल छठे का जन्म 26 सितम्बर 1897 ई. को हुआ था। 21 जून 1963 को वे काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त हुए और संत पापा जोन तेईस्वें के उतराधिकारी बनें। 80 वर्ष की उम्र में रोम के निकट परमाधिकारियों के ग्रीषम अवकाश गृह, कास्टेल गंडोल्फो में 6 अगस्त 1978 को उनकी मृत्यु हुई। 18 मार्च 1993 को संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें प्रभु सेवक का सम्मान दिया और संत पापा फ्राँसिस ने 19 अक्टूबर 2014 को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उन्हें धन्य घोषित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.