2017-08-07 16:00:00

कार्डिनल तेत्तामांजी की मृत्यु पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 अगस्त 2017(वा.रेडियो) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 5 अगस्त को 83 वर्षीय कार्डिनल देवनीजी तेत्तामांजी की मृत्यु की खबर सुनकर मिलान महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष मारियो देलपीनी को सांत्वना तार संदेश प्रेषित किया।

संत पापा ने संदेश में लिखा, “हमारे प्रिय भाई कार्डिनल देवनीजी तेत्तामांजी की मृत्यु की खबर सुनकर मैं दुखित हूँ। मैं उनके परिवार और धर्मप्रांत के सभी सदस्य को मेरी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूँ जिन्होंने अपने प्यारे पुरोहित और योग्य चरवाहे को खो दिया है। हमारे प्यारे भाई ने बखूबी से सांस्कृतिक और प्रेरितिक कार्यों को निभाया है।”

संत पापा ने कार्डिनल की प्रशंसा करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने जीवन द्वारा सुसमाचार की खुशी की गवाही दी है और उन्होंने बहुत ही दीनता के साथ कलीसिया की सेवा की है।

संत पापा ने लिखा कि वे कार्डिनल तेत्तामांजी ने सर्व प्रथम मिलान महाधर्मप्रांत में एक पुरोहित के रुप में अपनी सेवा प्रदान की। उसके बाद वे अंकोना-ओसिमो के धर्माध्यक्ष और इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव बने। उसके बाद जोनोवा के महाधर्माध्य और बाद में अम्ब्रोसियाई कलीसिया मिलान के महाधर्माध्यक्ष और अंत में विगेवानो धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में अपनी सेवा प्रदान की।

कार्डिनल तेत्तामानी ने अपने पुरोहितों के कल्याण और लोकधर्मियों की सेवा में अपने आप को समर्पित किया था। संत पापा ने विशेष रूप से परिवार, विवाह और बायोएथिक्स के क्षेत्र में कार्डिनल के विशेषज्ञता का उल्लेख किया।

 संदेश के अंत में संत पापा ने लिखा, “मैं माता मरियम की मध्यस्ता द्वारा प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर अपने दीन सेवक को स्वर्ग राज्य में स्वीकार करें एवं उन्हें अनंत खुशी और शांति प्रदान करें।”   








All the contents on this site are copyrighted ©.