2017-08-03 17:31:00

बुर्किना फ़ासो में कारितास द्वारा भुखमरी के खिलाफ अभिया


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 03 अगस्त 2017 (रेई) "कोम साया" या "भूख का अंत" इस परियोजना के तहत स्पेन में स्थित अपने समकक्ष की साझेदारी के साथ  पश्चिमी अफ्रीका के स्थानीय कारितास ने बुर्किना फासो में भुखमरी के खिलाफ एक अभियान की शुरूआत की है।

इस परियोजना में पश्चिमी अफ्रीका के तीन आकाल प्रभावित धर्माप्रन्तों ओवाहीगोया, काया और डोरी में विशेष कार्य करने का निर्णय लिया है। अपने दो वर्षीय कार्यक्रम के तहत इस परियोजना में खेती-बारी, घरेलू मवेशी पालन, पर्यावरण, ऊर्जा, भोजन, पीने के पानी और शौचालय जैसे कई क्षेत्रों में कार्य करने की योजना तैयार की गई है जिसकी लागत करीबन 12 लाख फ़्रैंक होगी।
ज्ञात हो कि परियोजना में शामिल बुर्किना फासो का यह भौगोलिक क्षेत्र सबसे गरीब प्रान्तों में से एक है। आकाल के अलावा, पिछले कुछ महीनों में, विनाशकारी आंधी ने लोगों की वनस्पति और घरों को नष्ट कर दिया।

डोरी के सूबा में महिलाओं को पांच किलोमीटर की दूरी की तय कर अपने घरेलू ज़रूरतों हेतु पानी लाना पड़ा है।

परियोजना की प्रस्तुति समारोह के दौरान काया धर्माप्रान्त के धर्माध्यक्ष थोमस कोवोरे ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि हमारे लिए लोगों के बीच से भुखमरी का निवारण सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “परियोजना की सफल इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपनी पहल का कार्यान्वयन समाज के विभिन्न घटकों के साथ मिलकर किस रुप में करते हैं।” उन्होंने सभों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस परियोजना की सफलता हेतु सभी प्रांतीय, सांप्रदायिक दलों और धार्मिक संस्थानों को एकजुट हो कर कार्य करने की जरूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.