2017-07-31 15:38:00

‘मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस’ पर संत पापा ने पीड़ितों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 31 जुलाई 2017 (वा. रेडियो) :   संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 30 जुलाई को ‘मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस’ पर मानव तस्करी के शिकार पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद संत पापा ने कहा,“आज हम मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस पर तस्करी के शिकार लोगों और तस्करों के हृदय परिवर्तन के लिए माता मरिया से प्रार्थना करें।” इतना कहने के बाद संत पापा ने विश्वासियों के साथ प्रणाम मरियम प्रार्थना का पाठ किया। संत पापा ने आधुनिक समय की इस गुलामी को "एक पथभ्रष्ट प्लेग" कहा।

संत पापा ने कहा, "हर साल, हजारों निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे यौन और अंग तस्करी के शिकार बनते हैं और ऐसा लगता है कि हम इसे सामान्य बात के रूप में देखने के आदी हो गये हैं। यह बहुत ही बुरा है, यह क्रूर है और यह अपराधिक है!"

इसी दिन संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर विश्व के सभी लोगों को आधुनिक दास्ताओं के खिलाफ आवाज उठाने और ठोस कदम उठाने का आह्वान किया

उन्होंने संदेश में लिखा, “हम सभी धर्मों के विश्वासियों और अच्छे लोगों से आह्वान करते हैं कि आधुनिक गुलामी के सभी रूपों का विरोध करें और इसपर कार्रवाई करने का ठोस कदम लें।”








All the contents on this site are copyrighted ©.