2017-07-28 16:38:00

वेनेजुएला में संसदीय चुनाव के पूर्व प्रदर्शन पर रोक


वेनेजुएला, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (वीआर) वेनेजुएला के अधिकारियों ने रविवार को होने वाले संसदीय चुनाव के पूर्व विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

संवाददाता जेम्स ब्लेर्स ने बतलाया कि चुनाव के पूर्व विरोध-प्रदर्शन पर पाबंदी शुक्रवार से शुरू होगी जो मंगलवार तक जारी रहेगा। इस दौरान 545 सीटों हेतु संसदीय चुनाव संपन्न कराये जायेंगे।

वेनेजुएला के गृहमंत्री नेस्तोर रेभेरोल ने देश के नागरिकों के चेतावनी देते हुए कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के पाँच से दस साल की सज़ा हो सकती है। इस चेतावनी के बावजूद विपक्ष ने इस बात की घोषणा पहले ही की है कि शुक्रवार को भारी संख्या में विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।

राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने विपक्ष को वार्ता हेतु निमंत्रण देते हुए कहा है कि आप विरोध के मार्ग का परित्याग करें।” उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि चुनाव अपने स्थान पर यथावत होंगे जबकि विपक्ष ने कहा कि हम इसका बहिष्कार करते हैं और हम इसके विरूद्ध प्रदर्शन करेंगे।

उधर अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बात की प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि वेनेजुएला में संसदीय चुनाव देश के अर्थिक विकास में तीव्रता लाएगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.