2017-07-25 15:16:00

गुजरात में बाढ़ : 25 हजार लोग को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया


डीसा, मंगलवार 25 जुलाई 2017 (मैटर्स इंडिया) : गुजरात के कई राज्यों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है लगभग 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। बनासकांठा के डीसा, धानेरा, थराद एवं अमीरगढ़ में हालत ज्यादा खराब है। अवासीय क्षेत्रों और बाजारों में दो से चार फुट तक पानी भर गया है। एनडीटीवी रिपोर्ट अनुसार भारी वर्षा 29 जुलाई तक होने की संभावना है।

सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 10 जगहों पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। बचाव में जुटी टीमों ने 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। बनासकांठा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां कई गांवों में अभी भी करीब 1000 लोग बाढ़ में फंसे हैं। राज्य में 900 जानवर भी मारे गए हैं।

बनासकांठा जिले से करीब 10300 और पाटन जिले से 9790 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है। अहमदाबाद में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और वहां से भी 2800 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।

सैकड़ों लोग अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। 100 गांवों का संपर्क कट गया है। रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

इसके अलावा राजस्थान के 3 जिलों और महाराष्ट्र में भी कुछ जगहों पर बाढ़ के चलते हालात गंभीर हैं।

महाराष्ट्र के नासिक में तेज बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है। यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है। गोदावरी के किनारे बसा रामकुंड इलाका मंदिरों समेत डूब गया है। नासिक के कैचमेंट एरिया में शुक्रवार से ही बारिश जारी है।

राजस्थान के जालौर, पाली और सिरोही जिले में ज्यादा बारिश हुई है, जिससे यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आर्मी और एयरफोर्स बचाव में जुटी हैं। माउंट आबू में 32 इंच तक बारिश हुई है, यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लगातार बारिश होने से रोड और रेल सेवा पर काफी असर पड़ा है। राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इन तीन जिलों की हालत गंभीर है। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 65 mm, बाड़मेर में 40.4 और दाबोक में 33.1 mm बारिश हुई है। जोधपुर, बाड़मेर, पाली और जालौर में बारिश नहीं थमने के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। बाढ़ से तबाह असम की स्थिति कुछ सुधार हुआ है ब्रह्मपुत्र और बराक के अलावा उनकी सहायक नदियों का भी पानी अब खतरे के निशान से नीचे उतर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.