2017-07-22 16:08:00

मियाओ धर्मप्रांत द्वारा लड़कियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था


अरुणाचल प्रदेश, शनिवार 22 जुलाई 2017 (ऊकान) : मियाओ धर्मप्रांत के समाज सेवा विभाग द्वारा स्कूल छोडी हुई 30 गरीब लड़कियों और महिलाओं के लिए 6 महीने का व्यावसायिक प्रशिक्षण संपन्न किया गया।

 पूर्वी अरुणाचल सेवा केंद्र ने प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन उन गरीब लड़कियों और महिलाओं के आजीविका उपलब्ध कराने के लिए की है जिन्होंने गरीबी की वजह से स्कूल की पढ़ाई पूरी न कर सकीं या बचपन में ही उनकी शादी करा दी गई थी।

पूर्वी अरुणाचल सेवा केंद्र ने चांगलांग जिले के नामफाई में 9 जनवरी से 20 जुलाई तक 6 महीने की सलाई ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रम चलाया। प्रशिक्षण के अंत में उन्हें प्रमाणपत्र और सिलाई मशीन दिया गया।

मियाओ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोर्ज पाल्लिपाराम्बिल ने प्रशिक्षण समापन समारोह के दौरान सलाह दी कि वे प्रशिक्षण का उपयोग अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए करें।

 धर्माध्यक्ष जोर्ज पाल्लिपाराम्बिल जो पूर्वी अरुणाचल सेवा केंद्र के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, ″आज आपने प्रमाणपत्र और सिलाई मशीन पाया है इसका कोई अर्थ नहीं रह जाएगा, जब आप इसे सूटकेस में बंद करके रखेंगे।″

 प्रशिक्षण पाने वाली सभी 30 लड़कियाँ पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के तिराप और लोंगडिंग जिले से थीं। जहाँ राज्य के 52.19% दूसरे सबसे कम साक्षरता दर है।

व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा पूर्वी अरुणाचल सेवा केंद्र, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के आठ जिलों में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न गतिविधियों में शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.