2017-07-21 17:26:00

वेनेजुएला हिंसा में दो लोगों की मृत्यु


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (वीआर) वेनेजुएला में हिंसा की ताजा ख़बरों के अनुसार देश में 24 घण्टा बंद के दौरान दो युवा मारे गये और नौ अन्य घायल हुए हैं।

संवाददाता जेम्स वेलेर्स से मिली ख़बरों के मुताबिक बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और वहनों में आग लगाई तथा पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारियों की रोक थाम हेतु सुरक्षा कर्मियों को आंसू गैस छोड़ने पड़े। विपक्ष ने कहा कि वेनेजुएला के 85 प्रतिशत कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में बंद का आहृवान करते हुए अन्दोलन में भाग लिया जबकि सरकार ने कहा कि अधिकतर कम्पनियाँ सामान्य रुप से अपने दिनचर्या के कार्यों को न्यूनतम  रुकावट के साथ कर रहीं हैं। राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने अपनी चेतावनी में कहा: "मैंने सभी फासीवादी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।"

राष्ट्रपति मदुरो ने देश में हो रही हिंसाओं से बावजूद 30 जुलाई को संविधान सभा के चुनाव की घोषणा की है जबकि विपक्ष इस प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहा है और वे इसका विरोध करेंगे। संविधान सभा विपक्ष द्वारा नियंत्रित राष्ट्रीय सभा को सत्ता से बहिष्कार कर देगी, कोई वार्ता  नहीं, कोई रियायतें, कोई समझौता नहीं। देश की इस स्थिति ने संकट को गंभीर बना दिया है और जनता में निराशा छाई हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.