2017-07-20 16:34:00

सीरिया के ख्रीस्तीय परिवारों को एसीएन द्वारा सहायता


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (वीआर) सीरिया में युद्ध का स्थिति बने रहने के दौरान कलीसिया में जरूरत मंदों की सेवा हेतु गठित संस्थान एसीएन हजारों की संख्या में युद्ध प्रभावितों की सेवा में कर रहा है।

एसीएन सीरिया के युद्ध प्रभावितों हेतु अपने में 32 परियोजनों की देखभाल कर रहा है जिसके अंतर्गत विस्थापित परिवारों हेतु भोजन की व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था हेतु मद और परिवारों का किराया भुगतान जैसे सेवा कार्य जारी हैं। 

वाटिकन रेडियो की लीदिया ओकाने को दिये गये अपने साक्षात्कार में एसीएन के सूचना और प्रेस मुख्य अधिकारी ने सीरिया की वर्तमान स्थिति के बारे में बतलाते हुए कहा, “हम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कार्य कर रहें हैं जैसे कि आलेप्पो और निकटवर्ती हस्काह शहर के 2,200 परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना। बच्चों की शिक्षा हेतु मदद करना और क्रीड़ा भवन को लोगों के बहुमुखी आवश्यकता हेतु प्रयोग में लाते हुए महाविद्यालयों के युवाओं की सहायता करना साथ ही विधवाओं की देख-रेख करना जो घायल हो गयीं हैं।”

6 वर्षों से चल रहे युद्ध की स्थिति में भी आशा में बने रहते हुए लोगों की सहायता करने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए जोन पोंटीफेक्स ने कहा, “देश में विनाश और हताशी की स्थिति दर्दनाक है, इसके शिकार असंख्य लोग हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जीविका की सारी चीजों को  पूरी तरह खो दिया है। हमारे कार्यक्रम उनके लिए आशा की किरणें हैं जिसके कारण वे अपने जीवन में आगे बढ़ते की चाह रखते हैं।”

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि परियोजनाओं ने लोगों को यह अनुभूति दिलाई है कि इस संकट की घड़ी में वे नहीं भूलाये गये हैं। अपने अनुभव को साक्षा करते हुए उन्होंने कहा, “लोगों का संदेश साधारण है वे कहते हैं आप का यहाँ आना हमारे लिए सहायता की निशानी है जो विश्व के विभिन्न भागों से हमारे लिए आती है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.