2017-07-20 17:09:00

युद्ध और आतंकवाद की रोक हेतु जर्मनी में संगोष्ठी


वाटिकन सिटी, गुरुवार 20 जुलाई 2017 (रेई) “शांति का मार्ग” इस विषयवस्तु के तहत विश्व के सभी धर्मों के नेतागण युद्ध और आतंकवाद की रोकथाम हेतु जर्मनी में होने वाली एक संगोष्ठी में शरीक होंगे।

इस संगोष्ठी की घोषणा इटली का एजिदियो समुदाय कल 21 जुलाई 2017 को साढ़े ग्यारह बजे अपने में प्रेस विज्ञाप्ति के दौरान रोम के पियात्सा संत एग्दियो में करेगा।

संत एजिदियो समुदाय के सभापति मार्को इम्पेलियासो कल संवाददाता सम्मेलन का संचालन करते हुए अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी “शांति का मार्ग” की रूपरेखा की जानकारी लोगों को देंगे। यह संगोष्ठी “अस्सीसी के संत फ्रांसिस के विचारों” पर आधारित है जिसका आयोजन जर्मनी के मुस्टर और ओसनाब्रुक शहर में 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक किया गया है।
इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा संत पापा फ्रांसिस ने संत पापा जोन पौल द्वितीय के द्वारा विश्व शांति हेतु प्रार्थना की 30वीं वर्षगाँठ 1986, के अवसर पर अस्सीसी में की थी।

उन्होंने कहा कि यूरोप के केन्द्र से हम शांति का एक पुख्ता संदेश देना चाहते हैं। यह हमारे लिए जरूरी है कि हम विश्व में हो रहे युद्ध और आतंकवाद को न कहें क्योंकि इसके कारण युद्ध और हिंसा ग्रस्त देश नष्ट हो जाते हैं, कितनों को जान से हाथ धोना पड़ता है और हज़ारों की संख्या में लोग विस्थापित होते तथा विभिन्न धर्मों लोगों का शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस विशिष्ट सम्मेलन में कई यूरोपीय देशों की सहभागिता की आशा रखते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.